बाइक से भिड़ा अनियंत्रित टेंपो, तीन घायल

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के मल्लूडीह बाजार के समीप फोरलेन स्थित ओवरब्रिज पर रविवार को एक अनियंत्रित टेंपो बाइक से भिड़ने के बाद सड़क किनारे पलट गया। घटना में बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज बाद डाक्टर ने दो की हालत गंभीर बता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


पटहेरवा थाने के गांव काजीपुर निवासी हैदर बाइक से कसया जा रहे थे। मल्लूडीह बाजार के समीप स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे कि अचानक पीछे से आया अनियंत्रित टेंपो बाइक में ठोकर मारने के बाद सड़क किनारे पलट गया। इसमें हैदर तथा टेंपो में सवार गौतम व चालक शैलेश घायल हो गए। राहगीरों ने 108 नंबर पर सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लूडीह ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज बाद डाक्टर ने हैदर व शैलेश को मेडिकल कालेज भेज दिया।