कुशीनगर : तरयासुजान थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सलेमगढ़ में आई बरात में आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिग के मामले मे पुलिस की संदिग्ध भूमिका की चहुंओर चर्चा है। किशोर गोली लगने से घायल हो गया। संगीन अपराध के बावजूद पुलिस द्वारा हर्ष फायरिग के आरोपितों को शांतिभंग की आशंका में चालान किए जाने व वादी से तहरीर बदलने के नाम पर सादे पन्ने पर हस्ताक्षर कराए जाने की खबर से चर्चाओं को बल मिल रहा है।
घटना में घायल सलेमगढ़ निवासी विकास के दादा नरेश गोंड पुत्र नगेसर ने बताया कि शनिवार को पुलिस के बुलावे पर हम थाने पर गए थे। घंटे भर समझौते की बात चली, किन्तु समझौता इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि लड़के के पिता बाहर नौकरी करते हैं और छुट्टी लेकर एक दो दिन में घर आने वाले हैं। दादा ने बताया कि दूसरे तहरीर के लिए एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया गया। पुलिस का कहना था कि पहले वाले तहरीर में ओवरराईटिग हो गई है। तहरीर की कापी बाद में देने की बात कही गई।